Friday, February 25, 2022

करीला में मां सीता का विशाल मंदिर है, यहां सीता माता की जय जयकार होती है,

 

मध्य प्रदेश के अशोक नगर के छोटे से गांव करीला में मां सीता का विशाल मंदिर है, यहां सीता माता की जय जयकार होती है, क्योंकि यहां भगवान राम का नहीं बाल्की मां सीता का  मंदिर है ! करीला की जानकी मैया की कृपा से जुड़ी किंवदंतियाँ दूर - दूर तक मशहूर हैं ! करीला में माता सीता का मंदिर है, जहां सिर्फ सीता  माता की पूजा होती है ! संभवत: यह देश का इकलौता मंदिर है जहां भगवान राम के बगैर सीता माता है ! माता सीता के त्याग की याद में यहां हर साल बेडिया समुदाय का मेला लगता है, जहां बेड़नियां माता सीता की याद में खूब नृत्य करती हैं !

ऐसी मान्यता है कि भगवान राम ने जब सीता का परित्याग कर दिया था, तब वे ऋषी वाल्मीकि के आश्रम, करीला में आकर रही थीं ! सीता तब गर्भवती थीं और इस आश्रम में उन्होंने लव -कुश को जन्म दिया और अग्नि परीक्षा दी ! लव-कुश के जन्म पर करीला में खुशियां मनाई गई और अप्सराओं का नाच हुआ ! तभी से इस आयोजन की परंपरा चली आ रही है !

सीता के कथानक में जुड़े ऐतिहासिक प्रमाण तो नहीं हैं, परन्तुं जनश्रुतियां यही कहती हैं कि वाल्मीकि के आश्रम में सीता रही थीं ! जानकी मंदिर के पुजारी भगवान दास महंत बताते हैं कि रंग पंचमी के दिन हजारों भक्तजन यहां पहुंचते हैं और बेडनियों का राई नृत्य चलता है !

यहां देश भर से हजारों बेड़िया जाति की नृत्यांगनायें पहुंच कर खूब नाचती हैं ! हिन्दू जनश्रुतियों के मुताबिक जानकी मंदिर में आने वालों की मन्नतें पूरी होती हैं ! सूनी गोदें भर जाती हैं, जीवन में समृद्घि आ जाती हैं और शादी का सपना भी पूरा हो जाता हैं !

इस मंदिर में आने के बाद जिन लोगों की मन्नतें पूरी होती हैं वे पंचमी के मेले में राई नाच भी करते हैं !

1 comment:

हर साल वचन निभाने पुरी से मानोरा आते हैं भगवान जगदीश स्वामी

  विदिशा . अपने भक्त मानकचंद तरफदार को दिया वचन निभाने जगदीश स्वामी अपने भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा संग हर साल आषाढ़ सुदी दूज के दिन भक्...